Menu

Printfriendly

कोल्ड कॉफ़ी/Cold Coffee


कुल पाक समय  5  मिनट= तैयारी का समय 2 मिनट  + पकाने का समय 3 मिनट
मात्रा = 1-2 के लिए
सामग्री :-
  1. दूध -- 1 कप
  2. कॉफ़ी पाउडर -- 1/2 बड़ी चम्मच
  3. शक्कर -- 1 बड़ी चम्मच
  4. बर्फ के टुकड़े -- 3-4
विधि :-
  1. दूध(1 कप), कॉफ़ी पाउडर(1/2 बड़ी चम्मच) और शक्कर (1  बड़ी चम्मच) को मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से मिलायें|
  2. मिलाने के बाद इसमें बर्फ के टुकड़े(3-4) डालें| कोल्ड कॉफ़ी तैयार है
नोट :-
  1. चोकोलेट सिरप (चोकोलेट सिरप की जगह चोकोलेट को ओवन में पिघला लें) को भी कोल्ड कॉफ़ी में मिला सकते है|
  2. चोकोलेट सिरप या कोको पाउडर का उपयोग कोल्ड कॉफ़ी को सजाने में कर सकते है|

Ingredients :-
  1. Milk -- 1 cup
  2. Coffee Powder -- 1 tbsp
  3. Sugar -- 1 tbsp
  4. Ice cubes -- 3-4
Instructions :-
  1. Mix the Milk(1 cup), Coffee Powder(1 tbsp) and Sugar(1 tbsp) in the mixer grinder.
  2. Add Ice cubes(3-4). Cold Coffee is ready to serve.

Note :-
  1. Chocolate Syrup(Instead of Chocolate Syrup melt the Chocolate in the oven) can be mixed in the Cold Coffee.
  2. For garnishing Chocolate Syrup or Cocoa Powder may be used.