Menu

Printfriendly

टोमेटो-टमाटर सूप/Tomato Soup


कुल पाक समय  25  मिनट= तैयारी का समय 10 मिनट  + पकाने का समय 15 मिनट
मात्रा = 2-3 के लिए

सामग्री :-
  1. टमाटर -- 4 बड़े आकार के
  2. बटर -- 2 बड़ी चम्मच
  3. प्याज -- 1 मध्यम आकार की
  4. लहसुन -- 4-5
  5. कॉर्न फ्लौर -- 2 बड़ी चम्मच
  6. काली मिर्च पावडर -- स्वादानुसार
  7. पानी -- 3/4 कप
  8. क्रीम/मलाई -- 1/3 कप
  9. नमक -- स्वादनुसार
  10. शक्कर -- 5 छोटी चम्मच

विधि :-
  1. कड़ाई में बटर(2 बड़ी चम्मच) डालें और गरम करें| गरम होने पर उसमें बारीक़ कटी हुई प्याज(1 मध्यम आकार की) और लहसुन(4-5) को डालें|
  2. जब प्याज सुनहरे रंग की होने लगे तब कटे हुए टमाटर(4 बड़े आकार के) और कॉर्न फ्लौर (2 बड़ी चम्मच)  डालें और 3-4 मिनट तक पकायें|
  3. जब टमाटर पाक जायें तब सूप को कड़ाई से एक बर्तन में निकल कर  ब्लेंडर की सहायता से मिला लें|
  4. फिर से इसे कड़ाई में डालें और गरम करें|
  5. कड़ाई में काली मिर्च पावडर(स्वादानुसार), पानी(3/4 कप), क्रीम/मलाई(1/3 कप), नमक (स्वादनुसार) और शक्कर(5 छोटी चम्मच) डाल कर 2-3 मिनट तक पकायें|  
  6. टोमेटो सूप तैयार है| सजाने के लिए सूप के ऊपर मलाई डालें|
नोट :- अगर सूप में मिठास पसंद नहीं है तो सूप में केवल 1 छोटी चम्मच शक्कर ही डालें|
Instructions :-
  1. Tomatoes -- 4 big size
  2. Butter -- 2 tbsp
  3. Onion -- 1 medium size
  4. Garlic -- 4-5
  5. Corn Flour -- 2 tbsp
  6. Black Pepper -- as per taste
  7. water -- 3/4 cup
  8. Cream/Malai -- 1/3 cup
  9. Salt -- as per taste
  10. Sugar -- 5 tsp

Ingredients :-
  1. Add Butter(2 tbsp) in the pan and heat it. After heating the pan add finely chopped Onion (1 medium size) and Garlic (4-5).
  2. When Onion start to change its colour into golden then add chopped Tomatoes(4 big size) and Corn Flour(2 tbsp) and cook it for 3-4 minute.
  3. When Tomatoes are soft then take out the soup and pour it in .pot. Blend it using blender.
  4. Again add the soup in the pan and heat it.
  5. Add Black Pepper(as per taste), water(¾ cup), Cream/Malai(⅓ cup), Salt (as per taste) and Sugar(5 tsp) in the pan and cook it for another 2-3 minute.
  6. Tomato Soup is ready to serve. For garnishing, pour the cream above the soup.
Note :- If you dont want sweetness in the soup then add only 1 tsp Sugar instead of 5 tsp sugar.